श्री महालक्ष्मी व्रत पुजा विधि, Shri Mahalaxmi Vrat Puja Vidhi, Kaise Kare Shri Mahalaxmi Vrat Puja, Shri Mahalaxmi Vrat Puja Kaise Kare, Shri Mahalaxmi Vrat Puja Mantra, Shri Mahalaxmi Vrat Puja Muhurat, Shri Mahalaxmi Vrat Puja Samagri.
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री ( Lal Kitab Horoscope ) बनवाए केवल 500/- ( Only India Charges ) में ! Mobile & Whats app Number : +91-9667189678
नोट : यदि आप अपने जीवन में किसी कारण से परेशान चल रहे हो तो ज्योतिषी सलाह लेने के लिए अभी ज्योतिष आचार्य पंडित ललित त्रिवेदी पर कॉल करके अपनी समस्या का निवारण कीजिये ! +91- 9667189678 ( Paid Services )
30 साल के फ़लादेश के साथ वैदिक जन्मकुंडली बनवाये केवल 500/- ( Only India Charges ) में ! Mobile & Whats app Number : +91-9667189678
श्री महालक्ष्मी व्रत पुजा विधि || Shri Mahalaxmi Vrat Puja Vidhi || Shri Mahalaxmi Vrat Udyapan Vidhi
हम यंहा आपको श्री महालक्ष्मी व्रत के बारे में बताने जा रहे हैं ! इस पोस्ट की सहायता से Shri Mahalaxmi Vrat Puja कैसे की जाती हैं और इस व्रत के रखने के क्या नियम हैं और इस व्रत का उद्यापन कैसे किया जाता हैं इसके बारे में जानकारी देंगे ! Online Specialist Astrologer Acharya Pandit Lalit Trivedi द्वारा बताये जा रहे श्री महालक्ष्मी व्रत पुजा विधि || Shri Mahalaxmi Vrat Puja Vidhi || Shri Mahalaxmi Vrat Udyapan Vidhi को पढ़कर आप भी बहुत आसन तरीके से महालक्ष्मी की पूजा करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकोगें !! जय श्री सीताराम !! जय श्री हनुमान !! जय श्री दुर्गा माँ !! जय श्री मेरे पूज्यनीय माता – पिता जी !! यदि आप अपनी कुंडली दिखा कर परामर्श लेना चाहते हो तो या किसी समस्या से निजात पाना चाहते हो तो कॉल करके या नीचे दिए लाइव चैट ( Live Chat ) से चैट करे साथ ही साथ यदि आप जन्मकुंडली, वर्षफल, या लाल किताब कुंडली भी बनवाने हेतु भी सम्पर्क करें Mobile & Whats app Number : 9667189678 Shri Mahalaxmi Vrat Puja Vidhi By Online Specialist Astrologer Sri Hanuman Bhakt Acharya Pandit Lalit Trivedi.
श्री महालक्ष्मी व्रत पुजा विधि || Shri Mahalaxmi Vrat Puja Vidhi || Shri Mahalaxmi Vrat Udyapan Vidhi
महालक्ष्मी व्रत कब किया जाता है || Mahalaxmi Vrat Kab Kiya Jata Hai
श्री महालक्ष्मी व्रत को हर वर्ष भद्रापद मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन किया जाता है | श्री महालक्ष्मी व्रत की शुरुवात से लगातार 16 दिनो तक इस व्रत को करने का विधान हैं । इस Shri Mahalaxmi Vrat Puja में माँ लक्ष्मी देवी जी का पूजन किया जाता है।
महालक्ष्मी व्रत का महत्व || Mahalaxmi Vrat Ka Mahatv
महालक्ष्मी व्रत को विशेष रूप से शादीशुदा महिलाएं अपने परिवार में सुख शांति और धन प्राप्ति आदि की मनोकामना पूर्ति के लिए करती है। Shri Mahalaxmi Vrat Puja को करने से उन महिलायें के परिवार में माता लक्ष्मी जी और भगवान श्री हरी जी की कृपा बनी रहती हैं ।
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
श्री महालक्ष्मी व्रत पुजा सामग्री || Shri Mahalaxmi Vrat Puja Samagri
श्री महालक्ष्मी जी की प्रतिमा या मूर्ति, कलश, घी का दीपक, धूपबत्ती, चन्दन, ताल, पत्र, पुष्प माला, अक्षत, दूर्वा, लाल सूत, सुपारी, नारियल, मेवा, मिठाई, सफेद दूध की बर्फी ।
श्री महालक्ष्मी व्रत पुजा विधि || Shri Mahalaxmi Vrat Puja Vidhi
सबसे पहले प्रात:काल स्नान से पहले हरी घास/दूब को अपने पूरे शरीर पर घिसें ! स्नान आदि कार्यो से निवृत होकर, Shri Mahalaxmi Vrat Puja का संकल्प लिया जाता है. व्रत का संकल्प लेते समय निम्न मंत्र का उच्चारण किया जाता है.
श्री महालक्ष्मी व्रत पुजा मंत्र || Shri Mahalaxmi Vrat Puja Mantra
करिष्यsहं महालक्ष्मि व्रतमें त्वत्परायणा ।
तदविध्नेन में यातु समप्तिं स्वत्प्रसादत:।।
अर्थात हे देवी, मैं आपकी सेवा में तत्पर होकर आपके इस महाव्रत का पालन करूंगा. आपकी कृ्पा से यह व्रत बिना विध्नों के पर्रिपूर्ण हों, एसी कृपा करे. यह कहकर अपने हाथ की कलाई में बना हुआ डोरा बांध लें, जिसमें 16 गांठे लगी हों, बाध लेना चाहिए.
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
श्री महालक्ष्मी व्रत पुजा विधि कैसे करे || Shri Mahalaxmi Vrat Puja Vidhi Kaise Kare
– सबसे पहले Shri Mahalaxmi Vrat Puja में लकड़ी की चौकी पर श्वेत रेशमी आसन (कपड़ा ) बिछाएं।
– यदि आप मूर्ति का प्रयोग कर रहे हो तो उसे आप लाल वस्त्र से सजाएँ | श्री लक्ष्मी को पंचामृ्त से स्नान कराया जाता है. और फिर उसका सोलह प्रकार से पूजन किया जाता है |
– संभव हो तो एक कलश पर अखंड ज्योति स्थापित करें |
– रोजाना सुबह श्री महालक्ष्मी व्रत कथा और आरती करें तथा संध्या के समय भी श्री महालक्ष्मी जी की आरती करें, मेवा, मिठाई, सफेद दूध की बर्फी का नित्य भोग लगायें |
– पूजन सामग्री में चन्दन, ताल, पत्र, पुष्प माला, अक्षत, दूर्वा, लाल सूत, सुपारी, नारियल तथा नाना प्रकार के भोग रखे जाते है. नये सूत 16-16 की संख्या में 16 बार रखा जाता है.
– लाल कलावे का टुकड़ा लीजिये तथा उसमे 16 गांठे लगा कर कलाई में बांध लीजिये इस प्रकार प्रथम दिन सुबह पूजा के समय प्रत्येक घर के सदस्य इसे बांधे एवं पूजा के पश्वात इसे उतार कर लक्ष्मी जी के चरणों में रख दें इसका प्रयोग पुनः अंतिम दिन संध्या पूजा के समय होगा |
इसके बाद श्री महालक्ष्मी व्रत करने वाले उपवासक को ब्रह्माणों को भोजन कराया जाता है. और दान- दक्षिणा दी जाती है. इसके बाद निम्न मंत्र का उच्चारण किया जाता है.
श्री महालक्ष्मी व्रत पुजा मंत्र || Shri Mahalaxmi Vrat Puja Mantra
क्षीरोदार्णवसम्भूता लक्ष्मीश्चन्द्र सहोदरा ।
व्रतोनानेत सन्तुष्टा भवताद्विष्णुबल्लभा ।।
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
अर्थात क्षीर सागर से प्रकट हुई लक्ष्मी जी, चन्दमा की सहोदर, श्री विष्णु वल्लभा, महालक्ष्मी इस व्रत से संतुष्ट हो. इसके बाद चार ब्राह्माण और 16 ब्राह्माणियों को भोजन करना चाहिए. इस प्रकार यह व्रत पूरा होता है. इस प्रकार जो इस व्रत को करता है, उसे अष्ट लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.
श्री महालक्ष्मी व्रत उद्यापन विधि || Shri Mahalaxmi Vrat Puja Udyapan Vidhi
– 1 . श्री महालक्ष्मी व्रत के अंतिम दिन उद्यापन के समय दो सूप लें, किसी कारण से आप को सूप ना मिले तो आप स्टील की नई थाली ले सकते हैं इसमें 16 श्रृंगार के सामान 16 ही की संख्या में और दूसरी थाली अथवा सूप से ढकें , 16 दिए जलाएं , पूजा करें , थाली में रखे सुहाग के सामान को देवी जी को स्पर्श कराएँ एवं उसे दान करने का संकल्प लें |
– 2. जब चन्द्रमा निकल आये तो लोटे में जल लेकर तारों को अर्घ दें तथा उत्तर दिशा की ओर मुंह कर के पति पत्नी एक – दूसरे का हाथ थाम कर के माता महालक्ष्मी को अपने घर आने का (हे माता महालक्ष्मी मेरे घर आ जाओ ) इस प्रकार तीन बार आग्रह करें.
– 3. इसके पश्चात एक सुन्दर थाली में माता महालक्ष्मी के लिए, बिना लहसुन प्याज का भोजन सजाएँ तथा घर के उन सभी सदस्यों को भी थाली लगायें जो व्रत हैं | यदि संभव हो तो माता को चांदी की थाली में भोजन परोसें , ध्यान रखिये की थाली ऐसे रखी होनी चाहिये की माता की मुख उत्तर दिशा में हो और बाकि व्रती पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर मुह कर के भोजन करें |
– 4. भोजन में पूड़ी, सब्जी ,रायता और खीर होने चाहिये | अथार्त वैभवशाली भोजन बनाये |
– 5. भोजन के पश्चात माता की थाली ढँक दें एवं सूप में रखा सामान भी रात भर ढंका रहने दें | सुबह उठ के इस भोजन को किसी गाय को खिला दें और दान सामग्री को किसी ब्राह्मण को दान करें जो की इस व्रत की अवधी में महालक्ष्मी का जाप करता हो या फिर स्वयं यह व्रत करता हो, यदि ऐसा संभव न हो तो किसी भी ब्राह्मण को ये दान दे सकते हैं | या किसी लक्ष्मी जी के मन्दिर में देना अति उत्तम होगा |
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
Shri Mahalaxmi Vrat Puja दान सामग्री की 16 वस्तुएं –
- सोलह चुनरी
- सोलह सिंदूर
- सोलह लिपिस्टिक
- सोलह रिबन
- सोलह कंघा
- सोलह शीशा
- सोलह बिछिया
- नाक की सोलह कील या नथ
- सोलह फल
- सोलह मिठाई
- सोलह मेवा
- सोलह लौंग
- सोलह इलायची
- सोलह मीटर सफेद कपड़ा या सोलह रुमाल
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री ( Lal Kitab Horoscope ) बनवाए केवल 500/- ( Only India Charges ) में ! Mobile & Whats app Number : +91-9667189678
<<< पिछला पेज पढ़ें अगला पेज पढ़ें >>>
यदि आप अपने जीवन में किसी कारण से परेशान चल रहे हो तो ज्योतिषी सलाह लेने के लिए अभी ज्योतिष आचार्य पंडित ललित त्रिवेदी पर कॉल करके अपनी समस्या का निवारण कीजिये ! +91- 9667189678 ( Paid Services )
यह पोस्ट आपको कैसी लगी Star Rating दे कर हमें जरुर बताये साथ में कमेंट करके अपनी राय जरुर लिखें धन्यवाद : Click Here