रोजाना फ्री टिप्स के लिए हमसे WhatsApp Group पर जुड़ें Join Now

रोजाना फ्री टिप्स के लिए हमसे Telegram Group पर जुड़ें Join Now

श्री आदिनाथ चालीसा || Shri Aadinath Chalisa || Adinath Chalisa

श्री आदिनाथ चालीसा, Shri Aadinath Chalisa, Shri Aadinath Chalisa Ke Fayde, Shri Aadinath Chalisa Ke Labh, Shri Aadinath Chalisa Benefits, Shri Aadinath Chalisa Pdf, Shri Aadinath Chalisa Mp3 Download, Shri Aadinath Chalisa Lyrics.

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री ( Lal Kitab Horoscope  ) बनवाए केवल 500/- ( Only India Charges  ) में ! Mobile & Whats app Number : +91-9667189678

नोट : यदि आप अपने जीवन में किसी कारण से परेशान चल रहे हो तो ज्योतिषी सलाह लेने के लिए अभी ज्योतिष आचार्य पंडित ललित त्रिवेदी पर कॉल करके अपनी समस्या का निवारण कीजिये ! +91- 9667189678 ( Paid Services )

30 साल के फ़लादेश के साथ वैदिक जन्मकुंडली बनवाये केवल 500/- ( Only India Charges  ) में ! Mobile & Whats app Number : +91-9667189678

श्री आदिनाथ चालीसा || Shri Aadinath Chalisa || Adinath Chalisa

भगवान श्री महावीर जी जैन धर्म के चौथे और आखिरी तीर्थंकर हैं ! उनका पूरा नाम वर्धमान महावीर है ! Shri Aadinath Chalisa नियमित रूप से करने से भगवान श्री महावीर जी का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं ! श्री आदिनाथ चालीसा आदि के बारे में बताने जा रहे हैं !! जय श्री सीताराम !! जय श्री हनुमान !! जय श्री दुर्गा माँ !! यदि आप अपनी कुंडली दिखा कर परामर्श लेना चाहते हो तो या किसी समस्या से निजात पाना चाहते हो तो कॉल करके या नीचे दिए लाइव चैट ( Live Chat ) से चैट करे साथ ही साथ यदि आप जन्मकुंडली, वर्षफल, या लाल किताब कुंडली भी बनवाने हेतु भी सम्पर्क करें : 9667189678 Shri Aadinath Chalisa By Online Specialist Astrologer Acharya Pandit Lalit Trivedi. 

श्री आदिनाथ चालीसा || Shri Aadinath Chalisa || Adinath Chalisa

दोहा

शीश नवा अरिहंत को, सिद्धन करूं प्रणाम |

उपाध्याय आचार्य का ले सुखकारी नाम |

सर्व साधु और सरस्वती, जिन मन्दिर सुखकार |

आदिनाथ भगवान को, मन मन्दिर में धार ।।

चोपाई

जय जय आदिनाथ जिन के स्वामी, तीनकाल तिहूं जग में नामी ।

वेष दिगम्बर धार रहे हो, कर्मों को तुम मार रहे हो ।।

हो सर्वज्ञ बात सब जानो, सारी दुनिया को पहचानो ।

नगर अयोध्या जो कहलाये, राजा नभिराज बतलाये ।।

मरूदेवी माता के उदर से, चैतबदी नवमी को जन्मे ।

तुमने जग को ज्ञान सिखाया, कर्मभूमी का बीज उपाया ।।

कल्पवृक्ष जब लगे बिछरने, जनता आई दुखडा कहने ।

सब का संशय तभी भगाया, सूर्य चन्द्र का ज्ञान कराया ।।

खेती करना भी सिखलाया, न्याय दण्ड आदिक समझाया ।

तुमने राज किया नीती का सबक आपसे जग ने सीखा ।।

पुत्र आपका भरत बतलाया, चक्रवर्ती जग में कहलाया ।

बाहुबली जो पुत्र तुम्हारे, भरत से पहले मोक्ष सिधारे ।।

सुता आपकी दो बतलाई, ब्राह्मी और सुन्दरी कहलाई ।।

उनको भी विध्या सिखलाई, अक्षर और गिनती बतलाई ।

इक दिन राज सभा के अंदर, एक अप्सरा नाच रही थी ।।

आयु बहुत बहुत अल्प थी, इस लिय आगे नही नाच सकी थी ।

विलय हो गया उसका सत्वर, झट आया वैराग्य उमड़ कर ।।

बेटों को झट पास बुलाया, राज पाट सब में बटवाया ।

छोड़ सभी झंझट संसारी, वन जाने की करी तैयारी ।।

राजा हजारो साथ सिधाए, राजपाट तज वन को धाये ।

लेकिन जब तुमने तप कीना, सबने अपना रस्ता लीना ।।

वेष दिगम्बर तज कर सबने, छाल आदि के कपडे पहने ।

भूख प्यास से जब घबराये, फल आदिक खा भूख मिटाये ।।

तीन सौ त्रेसठ धर्म फैलाये, जो जब दुनिया में दिखलाये ।

छः महिने तक ध्यान लगाये, फिर भोजन करने को धाये ।।

भोजन विधि जाने न कोय, कैसे प्रभु का भोजन होय ।

इसी तरह चलते चलते, छः महिने भोजन को बीते ।।

नगर हस्तिनापुर में आये, राजा सोम श्रेयांस बताए ।

याद तभी पिछला भव आया, तुमको फौरन ही पडगाया ।।

रस गन्ने का तुमने पाया, दुनिया को उपदेश सुनाया ।

तप कर केवल ज्ञान पाया, मोक्ष गए सब जग हर्षाया ।।

अतिशय युक्त तुम्हारा मन्दिर, चांदखेड़ी भंवरे के अंदर ।

उसको यह अतिशय बतलाया, कष्ट क्लेश का होय सफाया ।

मानतुंग पर दया दिखाई, जंजिरे सब काट गिराई ।

राजसभा में मान बढाया, जैन धर्म जग में फैलाया ।।

मुझ पर भी महिमा दिखलाओ, कष्ट भक्त का दूर भगाओ ।।

सोरठा

पाठ करे चालीस दिन, नित चालीस ही बार,

चांदखेड़ी में आयके, खेवे धूप अपार ।

जन्म दरिद्री होय जो, होय कुबेर समान,

नाम वंश जग में चले, जिसके नही संतान ।।

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री ( Lal Kitab Horoscope  ) बनवाए केवल 500/- ( Only India Charges  ) में ! Mobile & Whats app Number : +91-9667189678

<<< पिछला पेज पढ़ें                                                                                                                      अगला पेज पढ़ें >>>


यदि आप अपने जीवन में किसी कारण से परेशान चल रहे हो तो ज्योतिषी सलाह लेने के लिए अभी ज्योतिष आचार्य पंडित ललित त्रिवेदी पर कॉल करके अपनी समस्या का निवारण कीजिये ! +91- 9667189678 ( Paid Services )

यह पोस्ट आपको कैसी लगी Star Rating दे कर हमें जरुर बताये साथ में कमेंट करके अपनी राय जरुर लिखें धन्यवाद : Click Here

रोजाना फ्री टिप्स के लिए हमसे WhatsApp Group पर जुड़ें Join Now

रोजाना फ्री टिप्स के लिए हमसे Telegram Group पर जुड़ें Join Now