सौभाग्य सुंदरी पूजा विधि, Saubhagya Sundari Puja Vidhi, Saubhagya Sundari Puja Samagri, Saubhagya Sundari Puja Muhurat Time, Saubhagya Sundari Puja Mantra, Saubhagya Sundari Puja Kab Or Kaise Kare.
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री ( Lal Kitab Horoscope ) बनवाए केवल 500/- ( Only India Charges ) में ! Mobile & Whats app Number : +91-9667189678
नोट : यदि आप अपने जीवन में किसी कारण से परेशान चल रहे हो तो ज्योतिषी सलाह लेने के लिए अभी ज्योतिष आचार्य पंडित ललित त्रिवेदी पर कॉल करके अपनी समस्या का निवारण कीजिये ! +91- 9667189678 ( Paid Services )
30 साल के फ़लादेश के साथ वैदिक जन्मकुंडली बनवाये केवल 500/- ( Only India Charges ) में ! Mobile & Whats app Number : +91-9667189678
सौभाग्य सुंदरी पूजा विधि || Saubhagya Sundari Puja Vidhi || Soubhagya Sundari Vrat Puja Vidhi
मार्गशीर्ष मास (अगहन) की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को सौभाग्य सुंदरी व्रत एवं पूजन किया जाता हैं। इस दिन सम्पूर्ण शिव परिवार की पूजा करने का विधान हैं। सौभाग्य सुंदरी व्रत अविवाहित लड़कियाँ और सुहागिन स्त्रियाँ दोनों कर सकती हैं। हिन्दू मान्यता के अनुसार सौभाग्य सुंदरी व्रत एवं पूजन करने से सौभाग्यवती स्त्री को अखण्ड़ सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं। इस दिन भगवान गणेश, माता पार्वती, और भगवान शिव का पूजन किया जाता हैं। यह व्रत पति और संतान के लिये किया जाता हैं। इस दिन स्त्रियाँ सोलह श्रृंगार करती हैं और अपनी पति की लम्बी आयु के लिये देवी पार्वती से प्रार्थना करती हैं। Online Specialist Astrologer Acharya Pandit Lalit Trivedi द्वारा बताये जा रहे सौभाग्य सुंदरी पूजा विधि || Saubhagya Sundari Puja Vidhi || Saubhagya Sundari Vrat Puja Vidhi के बारे में पढ़कर आप भी सौभाग्य सुंदरी व्रत पूजा विधि पूर्वक कर सकोगें !! जय श्री सीताराम !! जय श्री हनुमान !! जय श्री दुर्गा माँ !! जय श्री मेरे पूज्यनीय माता – पिता जी !! यदि आप अपनी कुंडली दिखा कर परामर्श लेना चाहते हो तो या किसी समस्या से निजात पाना चाहते हो तो कॉल करके या नीचे दिए लाइव चैट ( Live Chat ) से चैट करे साथ ही साथ यदि आप जन्मकुंडली, वर्षफल, या लाल किताब कुंडली भी बनवाने हेतु भी सम्पर्क करें Mobile & Whats app Number : 9667189678 Saubhagya Sundari Puja Vidhi By Online Specialist Astrologer Sri Hanuman Bhakt Acharya Pandit Lalit Trivedi.
सौभाग्य सुंदरी पूजा विधि || Saubhagya Sundari Puja Vidhi || Saubhagya Sundari Vrat Puja Vidhi
सौभाग्य सुंदरी व्रत कब हैं ? 2021 || Saubhagya Sundari Vrat Puja 2021 Date
इस वर्ष में सौभाग्य सुंदरी व्रत व पूजा 22 नवम्बर, 2021 वार सोमवार के दिन किया जायेगा।
सौभाग्य सुंदरी पूजा सामग्री || Saubhagya Sundari Puja Samagri
श्री गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती देवी की प्रतिमा या फोटो, फूलों की मालाएं, फल, लड्डू, पंचामृत, बेलपत्र, धतूरा, चावल, चंदन, अनाज, पान, सुपारी, लौंग और इलायची, हल्दी, चूड़ियां, श्रृंगार के सामान, सूखे मेवे, शुद्ध घी का दीपक, धूपबत्ती आदि।
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
सौभाग्य सुंदरी पूजा विधि || Saubhagya Sundari Puja Vidhi || Saubhagya Sundari Vrat Puja Vidhi
- सौभाग्य सुंदरी व्रत करने वाली स्त्री को सूर्योदय से पूर्व जल्दी उठकर नित्य क्रम से निवृत होकर स्नानादि करके साफ वस्त्र धारण करें।
- सुहागिन स्त्रीओं को इस दिन सोलह श्रृंगार करना चाहिए।
- उसके बाद अपने पूजा स्थल पर जाकर चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर भगवान श्री गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती देवी की प्रतिमा या फोटो स्थापित करें। और पास में ही एक जल से भरा कलश स्थापित करें।
- सबसे पहले श्री गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती देवी की प्रतिमा या फोटो का पंचामृत से अभिषेक करें।
- सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश जी को जल के छींटे लगाये, फिर रोली से तिलक लगाकर अक्षत लगायें, फिर मोली चढ़ायें और चंदन व सिंदूर लगाये। फिर फूलमाला और फल अर्पित करें।
- फिर श्री गणेश जी को भोग लगाकर सूखे मेवे, पान, सुपारी, लौंग, इलायची व दक्षिणा अर्पित करें।
- तत्पश्चात् माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करें।
- देवी पार्वती की प्रतिमा को वस्त्र पहनाकर रोली का तिलक करके चावल लगाये फिर मौली अर्पित करें।
- उसके बाद माँ पार्वती की को हल्दी, सिन्दुर एवं मेहंदी लगाएं या अर्पित करें। और फिर देवी को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें और माँ देवी पार्वती का श्रृंगार करके चूड़ियाँ पहनायें।
- फिर देवी पार्वती को फल-फूल अर्पित करें। भोग व दक्षिणा के साथ सूखे मेवे, पान, सुपारी, लौंग व इलायची आदि अर्पित करें।
- उसके बाद शुद्ध घी का दीपक जलाकर धूपबत्ती जलाए|
- देवी पार्वती की पूजा करते समय नीचे बताये गये मंत्र का माला जाप करें –
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
सौभाग्य सुंदरी पूजा मंत्र || Saubhagya Sundari Puja Mantra
“ॐ उमाये नम:।”
और
“देवी देइ उमे गौरी त्राहि मांग करुणानिधे माम् अपरार्धा शानतव्य भक्ति मुक्ति प्रदा भव॥”
- भगवान शिव को कच्चे दूध और गंगाजल मिश्रित जल से अभिषेक करें। और बेलपत्र, आंकड़े और धतुरा अर्पित करें। फिर चन्दन का तिलक लगाकर चावल लगाये। और फल-फूल अर्पित करके भोग लगायें, सूखे मेवे, और दक्षिणा आदि अर्पित करें।
- भगवान शिव की पूजा करते समय नीचे बताये गये मंत्र का जाप करें –
सौभाग्य सुंदरी पूजा मंत्र || Saubhagya Sundari Puja Mantra
“ॐ नम: शिवाय।”
- तीज माता की कहानी पढ़े या सुने। फिर उसके बाद माता पार्वती और भगवान शिव की आरती करें।
- अंत में फिर भगवान गणेश, भगवान शिव और माँ पार्वती से पूजा में हुई अपनी गलतियों के लिये क्षमा मांगे। माता पार्वती से हाथ जोड़कर प्रार्थना करें कि, “हे माँ मेरे सभी दुखों और पापों का नाश करों। और मुझे आरोग्य, सौभाग्य, रिद्धि-सिद्धि और उत्तम संतान प्रदान करों।“
- पूजा पूर्ण होने के बाद अपने इच्छा अनुसार ब्राहमणों को भोजन कराये और दक्षिणा दें।
- व्रती स्त्री को दिन में एक ही बार भोजन करें और एक ही बार दूध से बनी वस्तुओं का सेवन करें।
जीवन भर के उपाय के साथ बनवाये वैदिक जन्म कुण्डली केवल 500/- रूपये में
10 साल उपाय के साथ बनवाए लाल किताब कुण्डली केवल 500/- रूपये में
सौभाग्य सुंदरी पूजा महत्व / लाभ / फायदे || Saubhagya Sundari Puja Mahatva / Labh / Fayde
- इस व्रत को सुहागिन स्त्रियों रखने से अखण्ड़ सौभाग्य की प्राप्ति और उनके पति की लम्बी आयु होती हैं।
- अविवाहित लड़कियों मनचाहा जीवनसाथी की प्राप्ति होती हैं।
- जातक को उत्तम और योग्य संतान की प्राप्ति होती हैं। तथा संतान का जीवन सुरक्षित रहता हैं।
- दाम्पत्य सुख में वृद्धि होती हैं। तथा पति-पत्नी में प्रेम बढ़ता है। और पारिवारिक कलह से मुक्ति मिलती हैं।
- जिस स्त्री की जन्मेंमकुंडली यदि मांगलिक दोष हो तो यह व्रत करने से दोष में शांति मिलती हैं।
- जातक के यंहा धन-समृद्धि में वृद्धि होती हैं।
- विवाह में आ रही परेशानी से मुक्ति मिलती हैं।
- यदि किसी जिस भी स्त्री की जन्मकुण्डली में विवाह से जुड़ा कोई भी अशुभ योग हो जैसे की – वैवाहिक सुख का अभाव या विवाह विच्छेद या अलगाव आदि तो इस व्रत को करने से सभी अशुभ योगों से शांति मिलती हैं।
10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री ( Lal Kitab Horoscope ) बनवाए केवल 500/- ( Only India Charges ) में ! Mobile & Whats app Number : +91-9667189678
<<< पिछला पेज पढ़ें अगला पेज पढ़ें >>>
यदि आप अपने जीवन में किसी कारण से परेशान चल रहे हो तो ज्योतिषी सलाह लेने के लिए अभी ज्योतिष आचार्य पंडित ललित त्रिवेदी पर कॉल करके अपनी समस्या का निवारण कीजिये ! +91- 9667189678 ( Paid Services )
यह पोस्ट आपको कैसी लगी Star Rating दे कर हमें जरुर बताये साथ में कमेंट करके अपनी राय जरुर लिखें धन्यवाद : Click Here