WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pushya Nakshatra Ke Free Upay पुष्य नक्षत्र के दिन करें ये उपाय आपके जीवन में आएगी सुख समृद्धि

Pushya Nakshatra Ke Free Upay पुष्य नक्षत्र के दिन करें ये उपाय आपके जीवन में आएगी सुख समृद्धि : आज हम आपको पुष्य नक्षत्र के दिन के कुछ विशेष उपाय बताने जा रहे हैं। Pushya Nakshatra Ke Free Upay जिन्हें आप पुष्य नक्षत्र वाले दिन कर सकते हैं। पर इससे पहले हम आपको यह भी बता दें की पुष्य नक्षत्र भी अशुभ योगों से ग्रसित तथा अभिशापित हैं। यदि पुष्य नक्षत्र शुक्रवार के दिन आता है और इस दिन यदि आप कोई शुभ कार्य करते है, तो उसमे आपको हमेशा असफ़लता प्राप्त होगी।

इसी हिसाब से बुधवार के दिन आने वाला पुष्य नक्षत्र को भी त्याग देना चाहिए। क्योंकि बुध एवं पुष्य नक्षत्र नपुसंक हैं। केवल शुक्रवार व बुधवार को छोड़कर सभी शुभ एवं श्रेष्ठ माने जाते हैं। और रविवार तथा गुरुवार को पड़ने वाला पुष्य नक्षत्र योग को रवि तथा गुरु पुष्य योग सर्वार्थ सिद्धिकारक माना गया है।

पुष्य नक्षत्र पर करें ये उपाय

मनोकामना पूरी करने के पुष्य नक्षत्र के उपाय

श्वेत आक की जड़ को पुष्य नक्षत्र वाले दिन अपने घर पर लाकर उससे श्री गणेश की प्रतिमा बनाकर उन्हें खीर का भोग लगाकर। लाल कनेर के फूल तथा चंदन से पूजा करके दिए गये मंत्र का 108 बार जाप करें। Pushya Nakshatra Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने से आपकी समस्त मनोकामना पूरी होती हैं। मंत्र : “ऊँ गं नम:।” 

सौभाग्य वृद्धि के पुष्य नक्षत्र के उपाय

बरगद के पत्ते को पुष्य नक्षत्र वाले दिन लाकर हल्दी से उस पर स्वस्तिक बनाकर अपने घर में रखने से आपके सौभाग्य में वृद्धि होने लगती हैं।

धन की कमी दूर करने के पुष्य नक्षत्र के उपाय

उपाय 1. पुष्य नक्षत्र वाले दिन शुभ मुहूर्त में बहेड़े की जड़ या उसका पत्ता व शंखपुष्पी की जड़ अपने घर लाकर उसे चांदी की डिब्बी में रखकर उसे अपनी तिजोरी में रखने से धन लाभ होता हैं। Pushya Nakshatra Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने से कभी धन की कमी नही रहती हैं।

उपाय 2. पुष्य नक्षत्र वाले दिन माँ लक्ष्मी जी पूजा करते समय चांदी का सिक्का रखकर पूजा करे, उसके बाद उस सिक्के को अपनी तिजोरी में रख दें। Pushya Nakshatra Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने से आपकी तिजोरी में कभी भी धन की कमी नही रहेगीं।

धन लाभ के पुष्य नक्षत्र के उपाय

पुष्य नक्षत्र वाले दिन शुभ मुहूर्त वाले दिन माँ श्री लक्ष्मी जी का विधि विधान से पूजा करके उन्हें लाल गुलाब के फूल और पानी वाला नारियल अर्पित करके सात कौड़ियां अर्पित करें। आधी रात में इन कौड़ियों को लेकर अपने घर के किसी कोने में चुपचाप दबा दें। और माँ लक्ष्मी जी से स्थाई रूप से निवास करने से प्रार्थना करें। Pushya Nakshatra Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने से धन लाभ होता हैं।

धन वृद्धि के पुष्य नक्षत्र के उपाय

पुष्य नक्षत्र वाले दिन घर के संध्या के समय अपने घर के पूजा घर में माँ लक्ष्मी जी के सामने दीपक में लाल कलावे की बत्ती डालकर घी का दीपक जलाएं। उसके बाद नियमित रूप दीपक जलाये। Pushya Nakshatra Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने से आपके जीवन में धन वृद्धि होने लगता हैं।

माँ लक्ष्मी जी की कृपा पाने के पुष्य नक्षत्र के उपाय

उपाय 1. दक्षिणावर्ती शंख में केसर मिश्रित दूध से माँ लक्ष्मी व भगवान विष्णु जी का अभिषेक पुष्य नक्षत्र वाले दिन करने से आपके ऊपर सदैव माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती हैं।

उपाय 2. पुष्य नक्षत्र वाले दिन माँ लक्ष्मी जी के मंदिर में जाकर लाल पुष्प अर्पित करके धुप व मिठाई चढ़ाने से लक्ष्मी जी पसन्द होती हैं।

जल्दी शादी होने के पुष्य नक्षत्र के उपाय

पुष्य नक्षत्र वाले दिन सुबह जल्दी उठकर नित्य कर्म से निवृत होकर सुबह और सायं तुलसी के पौधे के पास शुद्ध घी का दीपक प्रज्ज्वलित करके प्रतिदिन लगातार 41 दिनों तक तुलसी की माला से दिए गये मंत्र का 108 बार जाप करें। बताये गए इस Pushya Nakshatra Ke Free Upay को करने से आप विवाह जल्दी हो जायेगा। मंत्र : “तब जनक पाय वशिष्ठ आयसु ब्याह साजी संवारी के। मांडवी श्रुति की रति उर्मिला कुंआरी लई हंकारि के ।।’’

पुष्य नक्षत्र में क्या करें

पुष्य नक्षत्र वाले दिन मकान बनवाने या मकान की नींव करना या वास्तु पूजन करना शुभ माना जाता हैं।

पुष्य नक्षत्र में क्या ना करें

विशेष ध्यान दें कि पुष्य नक्षत्र विवाह में सर्वथा वर्जित तथा अभिशापित है। अतः पुष्य नक्षत्र में विवाह कभी भी नहीं करना चाहिए।

संदर्भ: इस Pushya Nakshatra Ke Free Upay पुष्य नक्षत्र के दिन करें ये उपाय आपके जीवन में आएगी सुख समृद्धि पोस्ट को पढ़कर आप अपनी जीवन से जुडी हुई कुछ समस्या को उपाय बताये गए उपाय से दूर या उसमें कमी ला सकते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now