Maa Kalratri Mantra : नवरात्रि का सातवें दिन, मां कालरात्रि को प्रसन्न करने के लिए करें ये मंत्रों का जाप नवरात्री की सप्तमी तिथि को आदिशक्ति दुर्गा रूप की आराधना की जाती है इनका रंग अमावस्या रात की तरह काला होने के कारण ही इन्हें कालरात्रि कहते हैं।

कालरात्रि मंत्र
– ज्वाला कराल अति उग्रम शेषा सुर सूदनम। त्रिशूलम पातु नो भीते भद्रकाली नमोस्तुते॥
– ॐ देवी कालरात्र्यै नमः॥
कालरात्रि बीज मंत्र
क्लीं ऐं श्री कालिकायै नम:।
कालरात्रि ध्यान मंत्र
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥
वामपादोल्लसल्लोह लताकण्टकभूषणा।
वर्धन मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥
कालरात्रि स्तुति: मंत्र
या देवी सर्वभूतेषु मां कालरात्रि रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
कालरात्रि महामंत्र
– या देवी सर्वभूतेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
Maa Kalratri Mantra Check
10 साल उपाय के साथ लाल किताब कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: यहां क्लिक करें
वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: यहां क्लिक करें
नवरात्रि संबधित जानकारी के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप्स से: यहां से जुड़ें