Kalratri Kavach : नवरात्रि के सातवें दिन करें माँ कालरात्रि देवी कवच का पाठ, करने से सभी कष्ट होगे दूर होगी सभी मनोकामना पूर्ण मां दुर्गा अपने सातवें स्वरूप में कालरात्रि के नाम से जानी जाती है एकवेणीजपाकर्णपुरानाना खरास्थिता । लम्बोष्ठीकíणकाकर्णीतैलाभ्यशरीरिणी॥ वामपदोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा। वर्धनर्मूध्वजाकृष्णांकालरात्रिभर्यगरी ॥ मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती हैं इनके शरीर का रंग घने अंधकार की तरह एकदम काला है, सिर के बाल बिखरे हुए हैं गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है इनके तीन नेत्र है, ये तीनों नेत्र ब्रह्माण्ड के सदृश्यगोल है, इनसे विद्युत के समान चमकीलीकिरणें नि:सृत होती रहती हैं।
Kalratri Kavach : नवरात्रि के सातवें दिन करें माँ कालरात्रि देवी कवच का पाठ, करने से सभी कष्ट होगे दूर होगी सभी मनोकामना पूर्ण इनकी नासिका के श्वांसप्रश्वांससे अग्नि की भंयकरज्वालाएं निकलती रहती हैं इनका वाहन गर्दभ है ऊपर उठे हुए दाहिने हाथ की वरमुद्रासे सभी को वर प्रदान करती है दाहिनी तरफ का नीचे वाला हाथ अभयमुद्रामें है बायीं तरफ के ऊपर वाले हाथ में लोहे का कांटा तथा नीचे हाथ में खड्ग है मां का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है लेकिन ये सदैव शुभ फल ही देने वाली है इसी कारण इनका नाम शुभकरीभी है अत: इनसे किसी प्रकार भक्तों को भयभीत होने अथवा आतंकित होने की आवश्यकता नहीं है।
माता कालरात्रि कवच
!! कवच !!
ॐ क्लींमें हदयंपातुपादौश्रींकालरात्रि।
ललाटेसततंपातुदुष्टग्रहनिवारिणी॥
रसनांपातुकौमारी भैरवी चक्षुणोर्मम
कहौपृष्ठेमहेशानीकर्णोशंकरभामिनी।
वíजतानितुस्थानाभियानिचकवचेनहि।
तानिसर्वाणिमें देवी सततंपातुस्तम्भिनी॥
माता कालरात्रि कवच के लाभ
विशेष : भगवती कालरात्रि का ध्यान, कवच, स्तोत्र का जाप करने से भानु चक्र जाग्रत होता है, इनकी कृपा से अग्नि भय, आकाश भय, भूत पिशाच, स्मरण मात्र से ही भाग जाते हैं, यह माता भक्तों को अभय प्रदान करने वाली है।
Kalratri Kavach Check
नवरात्रि उपाय, मंत्र, राशि उपाय आदि जानकारी यहां देखें: यहां से जुड़ें
10 साल उपाय के साथ लाल किताब कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: यहां क्लिक करें
वैदिक उपाय और 30 साल फलादेश के साथ जन्म कुंडली बनवाए केवल 500/- रूपये में: यहां क्लिक करें
नवरात्रि संबधित जानकारी के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप्स से: यहां से जुड़ें