WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chandra Grahan Dosh Ke Free Upay कुंडली में चंद्र ग्रहण दोष से होने वाली परेशानियां को, दूर करने के लिए ये महाउपाय

Chandra Grahan Dosh Ke Free Upay कुंडली में चंद्र ग्रहण दोष से होने वाली परेशानियां को, दूर करने के लिए ये महाउपाय : आज हम आपकी कुंडली में एक विशेष दोष के उपाय बताने जा रहे है ! जिसका नाम है “चन्द्र ग्रहण दोष” ! यह जिस भी जातक की कुंडली में वह सब जातक नीचे दिए गये Chandra Grahan Dosh Ke Upay को करके इस दोष के प्रभाव को कम कर सकता है ! यंहा हम चंद्र ग्रहण दोष कैसे कुंडली में बनता है और क्या परिणाम देता है इसके बारे में भी बताने जा रहे है ! हमारे द्वारा द्वारा बताये जा रहे Chandra Grahan Dosh Ke Free Upay को करके आप भी इस चंद्र ग्रहण दोष से मुक्ति पा सकते है !

Chandra Grahan Dosh Ke Free Upay कुंडली में चंद्र ग्रहण दोष से होने वाली परेशानियां को, दूर करने के लिए ये महाउपाय

कुंडली में चंद्र ग्रहण दोष कैसे बनता है?

जातक की कुंडली में जब चंद्रमा के साथ राहू व केतु की युक्ति या दृष्टि हो तो ऐसी अवस्था को चंद्र ग्रहण कहते है ! या कुंडली में चंद्रमा यदि नीच राशि का हो या फिर नीच ग्रह, अशुभ ग्रह या पाप ग्रहों से घिरा हुआ हो तो उसे भी Chandra Grahan Dosh कहते है ! इसके साथ साथ सूर्य और चंद्रमा एक साथ युक्ति करके बैठे हो यानि की अमावस्या के दिन जातक का जन्म हुआ हो तो उस अवस्था को भी चंद्र दोष कहते है !

चंद्र ग्रहण दोष का फल

यह चंद्र ग्रहण दोष जिस भी जातक की कुंडली में होता है उसे वाहन, सम्पति, माता व् दादी का सुख, रूपया, पैसा, मकान सुख आदि सुख में कमी आती है ! इसके साथ साथ चंद्रमा मन का कारक होने के साथ साथ जातक मानसिक परेशान व् तनावग्रस्त भी रहता है ! इस दोष के कारन जीवनसाथ के साथ मतभेद भी हो जाते है कई बार तो जीवन साथी के साथ इतने मतभेद हो जाते है की अलगाव यानि की अलग अलग रहने की स्तिथि पैदा हो जाती है !

चन्द्र ग्रहण दोष के उपाय

  • चंद्र ग्रहण दोष से बचने के लिए जातक को चंद्रमा के अधिदेवता भगवान शिव जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए !
  • चंद्र दोष से बचने के लिए जातक को महामृत्युंजय मंत्र का नियमित रूप से जाप करना चाहिए !
  • चंद्र ग्रहण दोष से मुक्ति पाने के लिए जातक को नियमित रूप से शिव कवच का पाठ करने से फायदा और लाभ मिलता है.
  • चन्द्र राशि एक जल तत्व की राशि होने के कारण भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करने से चंद्र ग्रहण दोष यानि चंद्र दोष में लाभ व फायदा मिलता है !
  • चन्द्र ग्रहण दोष से बचने के लिए चन्द्रमा मंत्र, ऊँ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम: या ॐ सों सोमाय नम:, या चंद्र नमस्कार मंत्र (दधि शंख तुषारामं क्षीरोदार्णव सम्भवम्. नमामि शशिनं भक्तया शम्भोर्मकुट भूषणम्) आदि का नियमित रूप से जाप करना चाहिए !
  • चन्द्र ग्रहण दोष होने पर जातक को ज्योतिष से सलाह लेकर मोती धारण करना चाहिए ! बताये गये इस Chandra Grahan Dosh Ke Free Upay को करने से जातक को लाभ मिलता हैं !
  • चंद्र ग्रहण दोष को दूर करने के लिए जातक को चंद्रमा ग्रह के वैदिक मन्त्रों का जाप करवाना चाहिए !
  • चंद्र ग्रहण दोष होने पर जातक को चन्द्र यन्त्र को अभिमंत्रित करके अपने घर में रखना चाहिए ! बताये गये इस Chandra Grahan Dosh Ke Free Upay के अनुसार इसकी नियमित रूप से पूजा अर्चना करनी चाहिए !
  • चन्द्र ग्रहण दोष की शांति के लिए दिए गये मंत्र का जाप करने से बहुत ही लाभ मिलता है ! मंत्र : जयंतीमंगला काली भद्रकाली कृपालिनी | दुर्गा क्षमा शिव धात्री, स्वाहा सवधा नमोस्तुते ||
  • जातक को चंद्रमा सम्बन्धित वस्तुओं का दान करना करना चाहिए ! बताये गये इस Chandra Grahan Dosh Ke Free Upay को करने से चन्द्र ग्रहण दोष से बचा जा सकता है परन्तु दान आचार्य से सलाह लेकर ही करें !
  • यदि चन्द्र राहु से चन्द्र ग्रहण दोष बन रहा है तो जातक को 1 किलो जौ दूध में धोकर और एक सुखा नारियल लेकर उसे बहते हुए जल में चंद्र ग्रहण वाले दिन बहायें और साथ में 1 किलो चावल मंदिर में चढ़ा दे, बताये गये Chandra Grahan Dosh Ke Free Upay के अनुसार ऐसा करने से चन्द्र राहु से बनने वाले दोष से हो रही परेशानी से निजात मिलता है !
  • यदि चन्द्र केतु से चन्द्र ग्रहण दोष बन रहा है तो चंद्र ग्रहण वाले दिन चूना पत्थर ले उसे एक भूरे कपडे में बांध कर बहते हुए जल में बहा दें ! और एक लाल तिकोना झंडा किसी मंदिर में चढ़ा दे. दिए गये इस Chandra Grahan Dosh Ke Free Upay को करने से चन्द्र केतु से बनने वाले दोष से हो रही परेशानी से निजात मिलता है !

संदर्भ: इस Chandra Grahan Dosh Ke Free Upay कुंडली में चंद्र ग्रहण दोष से होने वाली परेशानियां को, दूर करने के लिए ये महाउपाय की पोस्ट में आपको चन्द्र ग्रह से बनने वाले इस दोष के प्रभाव के साथ उससे निजात पाने के लिए पूजा अर्चना, मंत्र, दान सामग्री और उपाय के बारे में यहां आपको जानकारी दी गई हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now